दंगल में आज का मुद्दा था- घाटी में गैर कश्मीरी आतंकियों के निशाने पर क्यों? मुद्दे पर आजतक के स्टूडियो में लाइव डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने श्रीनगर से पार्षद अकीब शाह के उस बयान पर ऐतराज जताया जब अकीब ने घाटी में हुए आतंकी द्वारा मुर्शिदाबाद के मजदूरों की हत्या को यूरोपियन प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे से जोड़ा. साथ ही इस तीखी बहस के दौरान ऐसा भी मौका आया जब राजनीतिक विश्लेषक सुभ्रांश राय के तेज आवाज और चिल्लाने पर बार-बार ऐतराज जताने पर भी ना मानने पर एंकर श्वेता सिंह को सख्त अंदाज में चेताना पड़ा.
During debate over killings of non Kashmiri labourers in the Valley, political analyst Subhransh Rai faced the wrath of anchor Sweta Singh for speaking in loud voice and not letting other panelists speak. Watch the video.