मुसलमान एक बार फिर राजनीति के केंद्र में है, लेकिन इस बार कटघरे में खड़ी है कांग्रेस. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को वोट बैंक बनाने का आरोप लगाकर कांग्रेस पर निशाना साध दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ये बताना चाह रहे हैं कि सेकुलर राजनीति करने वाले सिर्फ मुसलमानों को ठगते रहे. हालांकि विपक्ष ने मोदी के बयान पर पलटवार किया है, और कहा है कि वे अपनी सरकार में मुसलमानों के हाल देखें. सवाल है कि क्या मुसलमानों को ठगती रही कांग्रेस? इसी मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और रोहित सरदाना से पूछे सवाल.For latest update on mobile SMS <news> to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!