लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े धुरंधर काम ना आए औऱ पार्टी की लूटिया डूबो दी तो बीजेपी को अब निकाय, पंचायत, पार्षद चुनाव जीतने वाले युवा नेताओं का खयाल आया है औऱ अब उनकी क्लास ली जा रही है. ऐसी ही एक क्लास हुई मध्यप्रदेश में जिसमें बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी का कवि हृदय जाग उठा.