scorecardresearch
 
Advertisement

CM रेड्डी ने दिया आंध्र प्रदेश की 3 राजधानी का प्रस्ताव, किसानों ने किया बवाल

CM रेड्डी ने दिया आंध्र प्रदेश की 3 राजधानी का प्रस्ताव, किसानों ने किया बवाल

विशाखापट्टनम में 27 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले अमरावती में किसानों ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस कैबिनेट बैठक में ही आंध्र प्रदेश की तीन राजधानी बनाने का फैसला हो सकता है. किसान इसका विरोध कर रहे हैं. दरअसल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विधानसभा में तीन राजधानी बनाने को लेकर बयान दिया था. प्रदेश की तीन राजधानी करनूल, विशाखापट्टनम और अमरावती को बनाए जाने की बात कही गई थी. अब इसी को लेकर विरोध किया जा रहा है.

The Andhra Pradesh government is toying with the idea of having three capitals for the State, one at Amaravati, the second at Visakhapatnam and the third at Kurnool.The farmers in Andhra Pradesh are protesting against this idea of CM Reddy.

Advertisement
Advertisement