आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित होटल में आग लग गई. मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. इस होटल का इस्तेमाल कोविड सेंटर के रूप में किया जा रहा था. लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. ये हादसा होटल स्वर्ण पैलेस में हुआ है. होटल में 40 लोगों के होने की खबर है. इसमें 30 कोरोना मरीज हैं और 10 लोगों का हॉस्पिटल स्टाफ है. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों को बचा लिया गया है. देखिए वीडियो.
Fire breaks out at a hotel in Vijayawada, Andhra Pradesh. Fire tenders rushed to the spot. The hotel was being used as a COVID-19 facility by a hospital. Firefighters are working to contain the blaze. Up to 40 people are reported to be inside the hotel. 30 of them are COVID-19 patient and 10 are hospital staff.