नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वह महंगाई से आम जनता को छुटकारा दिलाएंगे. लेकिन दो महीने भी नहीं बीते कि रेल पर सवार होकर महंगाई चली आ रही है. मसला सिर्फ रेल किराए में बढो़तरी का नहीं है. मालभाड़ा में इजाफा से कोयला, तेल और फल-सब्जियों के दाम भी अपने-आप बढ़ जाएंगे क्योंकि रेल मार्ग से ही ये चीजें देश के दूसरे कोने तक पहुंचती हैं.