scorecardresearch
 
Advertisement

पूजा पंडाल के पीछे बंदूक में गोली भर रहे थे बदमाश, भीड़ ने पकड़कर जमकर धुना

पूजा पंडाल के पीछे बंदूक में गोली भर रहे थे बदमाश, भीड़ ने पकड़कर जमकर धुना

रांची में रेकी करने आए चार बदमाशों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. दिनदहाड़े बदमाश पूजा पंडाल के पीछे बंदूक में गोली डाल रहे थे. उसी समय स्थानीय लोगों ने देख लिया. लोगों ने सोचा कि वह बांधगाडी पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश गोप को मारने आए हैं और उनकी जमकर पिटाई  कर दी. पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से 6 पिस्टल 12 मैगजीन भी बरामद हुए है.

Four miscreants thrashed badly by locals after they were found loading their pistols behind a Durga Puja pandal in Ranchi. The locals suspected that they came to kill the president of Bandhagari Puja Samiti. Later, they were handed over to the police. 6 pistols and live cartridges recovered. Watch this video.

Advertisement
Advertisement