बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की शनिवार को चंडीगढ़ में बैठक हुई, जिसमें मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया. वह जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ शाम तीन बजे राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. खट्टर सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और इसके लिए अपने नाम की चर्चा के संबंध में पूछे जाने पर अनिल विज ने कहा कि दो डिप्टी सीएम पर बैठक में चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि पार्टी का वफादार सिपाही हूं, पार्टी जहां खड़ा करेगी, वहीं खड़े हो जाएंगे. अनिल विज से खास बातचीत की हमारे संवाददाता सतेंद्र चौहान ने.
Hours after BJP and JJP decided to come together to form government in Haryana, chorus for two Deputy CMs grow in the state. In the BJP legislative party meeting held in Chandigarh on Saturday, the winning MLAs from the party contended that if a Deputy CM post is given to the JJP, then the same should be done for the BJP in order to maintain the balance of power. When senior BJP leader Anil Vij, the top contender for Deputy CM post, was asked about the same, he said being a loyal member of the party, I will follow the orders. Listen in to him.