महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बयान को निजी बयान बताया है. उन्होंने कहा कि मैं अपना बयान वापस लेता हूं. उधर बीजेपी ने अनिल विज के बयान की निंदा करते हुए गांधी जी को अपना आदर्श बताया है.हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी अनिल विज के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि भारतीय मुद्रा की हालत कांग्रेस की नीतियों की वजह से खराब हुई इसमें गांधी जी का कोई लेना-देना नहीं. उन्होंने कहा कि अनिल विज का बयान पार्टी और सरकार का बयान नहीं है.अनिल विज से मुद्रा का खराब हालत का हवाला देते हुए नोट से भी गांधी जी का फोटो हटाए जाने की बात कही थी जिसपर विपक्ष बीजेपी और सरकार पर हमलावर हो गया.