scorecardresearch
 
Advertisement

जालौन में डीएम के आगे जानवरों की परेड

जालौन में डीएम के आगे जानवरों की परेड

यूपी के जालौन में फसल खराब करने वाले आवारा जानवरों से किसान बहुत परेशान हैं. किसानों की समस्या पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. आखिरकार किसानों ने अपनी आवाज पहुंचाने के लिए बेजुबानों का ही सहारा लिया. किसानों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि आवारा घूमते हुए ये जानवर उनकी फसलों का भारी नुकसान करते हैं. प्रशासन की तरफ से जब इन जानवरों पर काबू पाने का कोई इंतजाम नहीं किया गया तो किसानों ने जिलाधिकारी के सामने ही इनकी परेड करा दी और चंद मिनट में सबके होश उड़ गए. 

Farmers are very upset with the stray animals who spoil the crop in Jalaun of UP. There was no hearing on the problem of farmers. After all, the farmers resorted to the support of the needy to send their voices. The anger of the farmers was about the fact that these roaming animals make heavy losses of their crops. When no arrangements were made to control these animals from the side of the administration, the farmers force to do parade of animals in front of the District Magistrate.

Advertisement
Advertisement