भारत चीन सीमा पर लगातार तनाव का मौहाल है. जवानों की शहादत के बाद सेना सीमा पर मुसतैद है और चीन को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए डटी हुई है. ऐसे में आजतक की टीम ने ग्राउंड जीरो से लेह में हालात का जायजा लिया. इस दौरान अंजुमन इमामिया के प्रेसिडेंट अशरफ अली बार्चा ने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि LAC असल में होती कैसी है ये, नेता आकर देखें.