दिल्ली के ख्याला इलाके में 1 फरवरी की देर शाम प्रेम प्रसंग के चलते अंकित सक्सेना नाम के युवक की सरेआम हत्या कर दी गई. पेशे से फोटोग्राफर और मॉडल बनने की ख्वाहिश पाले अंकित की हत्या लड़की के घरवालों ने ही की. अंकित की हत्या के पीछे लड़की का दूसरे धर्म का होना बताकर मामले पर राजनीति शुरू हो गई. लेकिन अंकित के माता-पिता और भाई ने जो बात कही है, वह सामाजिक पूर्वग्रहों और जात-पात एवं ऊंच-नीच के नाम पर हुई इस हत्या को राजनीतिक रंग देने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है. देखिए अंकित हत्याकांड के मामले में अब तक क्या हुआ सबकुछ...