scorecardresearch
 
Advertisement

Video: महिला कर्मचारियों को प्रता‍ड़‍ित करता था अफसर, फूटा गुस्‍सा तो बुलानी पड़ी पुलिस

Video: महिला कर्मचारियों को प्रता‍ड़‍ित करता था अफसर, फूटा गुस्‍सा तो बुलानी पड़ी पुलिस

उत्तर प्रदेश में एक चिकित्सा अधिकारी पर भ्रष्टाचार और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दर्जनों की संख्या में महिला चिकित्साकर्मियों (एएनएम) ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि अधिकारी को उनके ही दफ्तर में कुर्सी से बांध दिया. मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और इलाके के एसडीएम ने कुर्सी से बंधे चिकित्सा अधिकारी को मुक्त कराया. पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है. देखें वीडियो.

ANM workers held medical official hostage in Chandauli district of Uttar Pradesh. The health workers accused the official of corruption and harassment. The official was tied to a chair in his office. Later, SDM rescued him. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement