चुनाव खत्म होते ही अन्ना और उनकी टीम एक बार से फिर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलती दिखाई दे रही है. कोर कमेटी की बैठक के लिए जब अन्ना दिल्ली पहुंचे तो यूपी में कांग्रेस के हालात पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के चौथे नंबर पर आने का अनुमान है तो जनता का आदेश है. जब वो महाराष्ट्र सदन पहुंचे तो राहुल गांधी पर प्रतिक्रिया दी. यूपी में राहुल के जादू की बात पर अन्ना ने कहा कि ये यूपी की जनता फैसला करेगी.