सख्त लोकपाल के लिए अन्ना का मुंबई में चल रहा आंदोलन आज अचानक खत्म कर दिया गया. अन्ना अब जेल भरो आंदोलन भी नहीं चलाएंगे जोकि 30 तारीख से शुरू होना था. ऐसे में अन्ना के समर्थकों के बीच बड़ा सवाल है कि क्या अन्ना की दूसरी क्रांति क्या अधूरी रह गयी. क्या अन्ना सरकार से हार गए.