फिर से शुरु हो गई है नए आंदोलन की तैयारी. फिर रामलीला मैदान में जुटेगी लाखों की भीड़ और छेड़ी जाएगी देश भक्ति की तान लेकिन इस बार अन्ना हजारे और स्वामी रामदेव मंच पर साथ साथ होंगे. अन्ना शुक्रवार को दिल्ली आ रहे हैं और महाराष्ट्र टूर का प्लान फाइनल करने के बाद वो स्वामी रामदेव से मिलेंगे ताकि बना सके नए आंदोलन की जबरदस्त रणनीति.