जब तक डॉक्टर इजाजत नहीं देते अन्ना ना तो कोई आंदोलन करेंगे और ना ही 5 राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव करने जाएंगे. ये कहना है टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी का. किरण अन्ना से मिलने पुणे पहुंची थी.