दिल्ली के रामलीला मैदान पर 27 दिसंबर से अनशन की इजाजत मिल गयी है अन्ना हजारे को. एमसीडी ने अन्ना की अर्जी पर मुहर लगा दी है. इंतजार है तो दिल्ली पुलिस की एनओसी का. शीतसत्र में अगर सख्त लोकपाल नहीं आय़ा तो फिर दिल्ली में होगी अन्नालीला.