टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य किरण बेदी ने बताया कि अन्ना हजारे 11 बजे दिन में तिहाड़ से बाहर आएंगे. अन्ना पहले तिहाड़ से मायापुरी जाएंगे. रैली मायापुरी तक ही निकाली जाएगी. इसके बाद अन्ना मायापुरी से राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.