समाजसेवी अन्ना हजारे के एक बयान पर आज सियासी गलियों में हल्ला मचा हुआ है. हम आपको उस हल्ले के बारे में बताएंगे. लेकिन पहले आप ये जान लीजिए कि आखिर अन्ना ने कहा क्या. सवाल उठा शराब को छुड़ाने को लेकर, तो अन्ना ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया - डंडा छुड़ाती है शराब.