एजेंडा आजतक के पहले दिन का दूसरा सत्र शुरू हुआ अन्ना हजारे के साथ जिसका विषय था 'एक अधूरी क्रांति'. अन्ना ने इस मौके पर कहा कि वो अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देंगे. अन्ना ने ITGD मल्टीमीडिया टीम को बताया कि परिवर्तन के लिए पहले गरीब और अमीर के बीच के फासले को कम करना होगा.