आध्यात्मिक बाबाओं की कालू करतूतें लोगों के सामने आती जा रही हैं. अभी दिल्ली के इच्छाधारी बाबा के सेक्स स्कैंडल का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब बैंगलोर के स्वामी परमहंस नित्यानंद की अश्लील सीडी का एक टीवी चैनल पर प्रसारण हो गया है.