scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में मनेगी एक और 'दिवाली'!

VIDEO: राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में मनेगी एक और 'दिवाली'!

पांच अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होना है. इससे पहले तीन अगस्त से ही राम नगरी में भव्य माहौल बनने लगेगा. तीन और चार अगस्त को अयोध्या को दीपों से रोशन किया जाएगा. आयोजन इतना भव्य होगा कि जब भी दुनिया में कहीं कोई दीये का नाम लेगा तो उसे भगवान राम की भूमि अयोध्या की याद आएगी. पांच तारीख को प्रधानमंत्री मोदी भूमि पूजन के लिए आएंगे, लेकिन इससे पहले 3 अगस्त से ही भव्य माहौल बनना शुरू हो जाएगा. देखिए वीडियो.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Saturday visited Ayodhya and placed the idols of Laxman, Bharat and Shatrughan on the new asans at the Ram Janmabhoomi temple site. Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of the Ram Temple in Ayodhya on August 5. The construction of the temple will start with the ceremony to lay the foundation stone. Whole Ayodhya will be lighted with diyas on August 3 and 4.

Advertisement
Advertisement