मुंबई इंटरनेशनल पर एयरपोर्ट पर बुधवार को एक विमान हादसा होते-होते टल गया. बीच क्राफ्ट सी-90 विमान अचानक झटके से 1000 फीट के स्तर पर आ गया. जब विमान नीचे आया उस वक्त वो एयरपोर्ट से 7 नॉटिकल मील दूर रिहायशी इलाके के ऊपर उड़ रहा था.