रोहतक के डबल गैंगरेप का मामला और उलझ गया है. इल्जाम है कि पहली बार हुए गैंगरेप के दौरान ही आरोपियों ने लड़की का एक अश्लील एमएमएस बना लिया था और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. लेकिन तब पुलिस ने सिर्फ दो आरोपियों के खिलाफ ही कार्रवाई की थी. जबकि इस बार ट्विस्ट ये है कि मामले के कुछ मुल्जिमों ने गैंगरेप के बताए गए वक्त पर खुद के कहीं और होने की बात कहते हुए सुबूत के तौर पर पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं.