यूपी में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ़ भड़की हिंसा और प्रदर्शनकारियों पर अब योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन चल रहा है. UP पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए नई-नई तरकीबें खोज रही है. आगरा में छिपे फिरोजाबाद के उपद्रवियों का सुराग लेने के लिए एक पुलिसकर्मी केले बेचने वाला बन गया, और तो और इस पुलिसकर्मी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अपनी मूंछे तक मुंडवा दीं. देखें ये रिपोर्ट.
The Yogi government is in action to catch the alleged rioters of Anti-CAA protest. UP Police is finding new ways to arrest the culprits. To catch some mischief-makers involved in violence, this policeman disguised as banana seller. Watch this video for more information.