scorecardresearch
 
Advertisement

आजमगढ़ की सड़कों पर 'नागरिकता' का संग्राम

आजमगढ़ की सड़कों पर 'नागरिकता' का संग्राम

यूपी के आजमगढ़ में भी खासा बवाल हुआ. नागरिकता कानून का विरोध करनी आई भीड़ ने अचानक हाथों में पत्थर उठा लिए. लखनऊ, अलीगढ़, मउ, और वाराणसी में हुई हिंसक घटनाओं से सबक लेकर यूपी पुलिस अलर्ट पर है. तमाम संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती बढ़ दी गई है. सहारनपुर में पुलिस ने बीच बाजार फ्लैग मार्च करके संदेश दिया कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा. गाजियाबाद और गोरखपुर में भी पुलिस और प्रशासन का अमला शहर में घूम घूमकर शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. 

The Uttar Pradesh police said on Tuesday that it has arrested 113 persons and lodged 18 FIRs across the State against persons allegedly attempting to vitiate communal harmony and spreading rumours, objectionable posts and messages through social media about the Citizenship (Amendment) Act. Amid the protests in Mau, Azamgarh, Lucknow and Aligarh districts among others, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Tuesday instructed the State police force to keep an eye on those spreading rumours about the CAA.

Advertisement
Advertisement