मुख्यमंत्री योगी ने एंटी रोमियो दस्ते को भी ये निर्देश दे रखा है कि मर्जी से साथ बैठे लड़़के-लड़कियों को बेवजह परेशान ना किया जाए. लेकिन हिंदू युवा वाहिनी के कुछ कार्य़कर्ताओं ने मेरठ में एक लड़के और लड़की को पर दिखाई गुंडागर्दी. उन्हें थर्ड डिग्री जैसा टॉर्चर किया. आप भी देखिए ये तस्वीरें, जो लड़के-लड़की पर तो सवाल खड़े करती हैं. लेकिन उससे बड़ा सवाल उठा रही हैं नैतिकता के कथित ठेकेदारों की दादागीरी पर.