scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: अनुपम खेर की मां और भाई समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

VIDEO: अनुपम खेर की मां और भाई समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अनुपम खेर ने रविवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अनुपम ने वीड‍ियो में बताया क‍ि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी. उन्हें भूख नहीं लग रही थी और वे सोती रहती थीं. डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला. बाद में कोरोना का टेस्ट करवाया और फिर कोरोना संक्रमण की पुष्ट‍ि हुई.

Mother of Anupam Kher, Dulari, tested positive for coronavirus. The veteran actor revealed the same on Twitter along with a video. His mother is admitted to Kokilaben Hospital in Mumbai. brother of Anupam, Raju Kher, his sister-in-law, and niece have also tested positive for the novel coronavirus. The report of Anupam Kher however, turned out to be negative. Watch video.

Advertisement
Advertisement