जल रहा था हरियाणा, झुलस रहा था हरियाणा और बंद पड़ीं थी दुकानें लेकिन इस सबसे हजारों मील दूर रह रही अनुराधा का दिल दुख रहा था. आरक्षण के लिए जाटों द्वारा की गई हिंसा पर नेशनल चेस चैंपियन अनुराधा बेनीवाल ने आंदोलनकारियों से की अपील.