आधे हिंदुस्तान में बाढ़ ने हाहाकार मचा रखी है. क्या पहाड़-क्या मैदान, हर कहीं आसमान से बारिश तबाही बनकर बरस रही हैं. बिहार और असम का सबसे ज्यादा बुरा हाल है. देश के अलग अलग राज्यों में बारिश की कोहराम की तस्वीर आपको दिखाएंगे. लेकिन शो की शुरूआत दिल दहला देने वाले रेस्क्यू के साथ. जहां सैलाब और जिंदगी के बीच एक लंबा संघर्ष देखने को मिल रहा है