सूरत पुलिस के शिकंजे में फंसा है ऐसा जालसाज़, जो लोगों को जाली नोट दिखाकर ठग लेता था. भाविन नाम के इस शख्स का ठगी का तरीका बेहद शातिर था. वो पहले शिकार फांसता, फिर उसे असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देने का झांसा देता.