बच्चे के जलने का एक मामला सूरत में सामने आया है. पर्वत पाटिया इलाके में 13 साल का एक बच्चा अजीबोग़रीब तरीके से जल गया. वो गया था स्कूल, लेकिन जलता हुआ निकला पड़ोस वाली इमारत से. अहम सवाल यह है कि उसने ख़ुद आग लगाई या इसमें किसी की साज़िश है.