गुजरात में इस वक्त ज़ोरदार चुनावी संग्राम छिड़ा हुआ है. पहले चरण की वोटिंग 13 दिसंबर को है, और पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने में बस चंद घंटे रह गए . ऐसे में मोदी लेकर आए हैं अपने सुपर स्टार. एक तरफ गुजरात की जंग जीतने के लिए तमाम पार्टियां महारैलियां कर रही हैं, दो दूसरी तरफ चुनाव प्रचार में सितारों को उतार रही हैं. मोदी के सुपरस्टार गुजरात की गलियों में बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं, तो कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती है.