कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के चक्कर में प्रमोद तिवारी ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसमें भावना कम, चापलूसी ज्यादा नजर आई. प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल का ललाट इसलिए चमकता है कि क्योंकि इसपर इंदिरा और राजीव गांधी के बलिदान का तिलक लगा है. कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'राहुल के नेतृत्व में अगर राजीव गांधी का लहू है तो फिर सोनिया गांधी का दूध भी इसलिए वो हमारे नेता हैं.'