'आज तक मूवी मसाला अवार्ड 2008' में जनता ने संगीतकार ए आर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार चुना है. उन्हें फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के लिए चुना गया. रहमान को फिल्म 'जोधा अकबर' के संगीत के लिए भी नामांकित किया गया था.