जब-जब हिंसा और डर को अफवाहों की खुराक मिलती है तो बड़े पैमाने पर दंगे भड़कते हैं. पश्चिमी दिल्ली में रविवार की शाम को अचानक दंगों की अफवाह फैल गई और फिर देखते ही देखते दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगीं. लोग अफरातफरी में इधर उधर भागने लगे. अफवाह का असर ऐसा था कि 7 मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गये. पश्चिमी दिल्ली में फैली इस अफवाह को आप एक केस स्टडी की तरह लीजिए. अफवाह का ये तंत्र कैसे लोगों के दिमाग को अपनी गिरफ़्त में ले लेता है और कैसे पूरा माहौल डर की वजह से सुन्न हो जाता है. इससे खबरदार रहना भी आपके लिए ज़रूरी है. आपको ये भी सोचना होगा कि क्या आप Whatsapp पर अफवाह फॉरवर्ड कर रहे हैं?
On Sunday, unconfirmed reports of violence in West Delhi surfaced on social media which led to a panic-like situation in some areas. The Delhi Police later confirmed that the rumours were being spread by some anti-social elements and said that strict action will be taken against them. Meanwhile, are you sure that you are not spreading a rumour on social media. To know more watch this video.