समाजवादी पार्टी की परिभाषा एक परिवार की लड़ाई में बदल गई है. मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव से कहा कि चाचा हैं. गले लगो. तभी मुलायम ने पार्टी नेता आशु मलिक को मंच पर बुला लिया. जिससे अखिलेश बौखला गए और उन्होंने कहा कि यही वो शख्स है जो साजिश रचता है. शिवपाल ने उनसे माइक छीन लिया और दोनों में भिड़ंत हो गई.