दिल्ली ब्लास्ट मामले में पकड़े गए जामिया के दो छात्रों के बचाव में इस यूनिवर्सिटी के उपकुलपति मुशीरुल हसन के आगे आने जो बवाल शुरू हुआ, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको और हवा केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह तथा रामविलास पासवान ने दे दी है.