scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: सेना भी तैयार, आर्मी चीफ ने किया 'ऑपरेशन नमस्ते' का ऐलान

कोरोना: सेना भी तैयार, आर्मी चीफ ने किया 'ऑपरेशन नमस्ते' का ऐलान

कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, सेना ने भी इस महामारी से लड़ने के लिए कमर कस ली है. आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने 'ऑपरेशन नमस्ते' का ऐलान कर दिया है. सैनिकों को संदेश देते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि अगर देशवासियों की मदद करनी है तो यह तभी मुमकिन है, जब वे खुद फिट हों. आर्मी चीफ के मुताबिक, सैन्यकर्मियों के लिए बीते कुछ दिनों में कई अडवाइजरी जारी किए गए हैं. जो सैनिक ऑपरेशनल एरिया में तैनात नहीं हैं, उन्हें लॉकडाउन का पूरा प्लान करना चाहिए. इस संकट की वजह से सैन्यकर्मियों की छुट्टियों पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं. सेना प्रमुख ने कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है. पहले भी संकट की स्थिति में ऐसे कदम उठाए जा चुके हैं. सेना प्रमुख ने सैनिकों के परिवार वालों को भी आश्वासन दिया कि उनके घरवाले सुरक्षित हैं. आर्मी चीफ ने क्या कहा, वीडियो में सुनिए.

Launching Operation Namaste to combat the spread of COVID-19, Army Chief General MM Naravane on Friday said it was his duty of force to help the government in its fight against the pandemic. He asked his troops, deployed on the Line of Control or Line of Actual Control, to not worry about their near and dear ones and cancellation of leaves as a similar situation had been observed during Operation Parakram and the force had come out successfully from it and will execute Operation Namaste too successfully.

Advertisement
Advertisement