scorecardresearch
 
Advertisement

आर्मी चीफ ने लिया LAC की तैयारियों का जायजा, सरकार को देंगे हालात की जानकारी

आर्मी चीफ ने लिया LAC की तैयारियों का जायजा, सरकार को देंगे हालात की जानकारी

लद्दाख दौरे पर आर्मी चीफ ने ग्राउंड पर सेना की तैयारियों का जायजा लिया. आर्मी चीफ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. आर्मी चीफ सरकार को लद्दाख में हालात की जानकारी देंगे. साथ ही LAC पर जहां भी तैयारी कम लग रही थी उसे बेहतर किया गया है. पैंगोंग झील के पास तनातनी बनी हुई है. देखें ये वीडियो.

Army Chief General MM Naravane is reviewing the situation in the Line of Actual Control in the Eastern Ladakh. MM Naravane is visiting for the second time after the stand-off with China in the region. General MM Naravane had also visited forward areas in Eastern Ladakh and reviewed operational situations on the ground.

Advertisement
Advertisement