नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि अगर संसद चाहे तो PoK (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) पर भी कार्रवाई करेंगे. आर्मी चीफ ने कहा कि यह एक संसदीय संकल्प है कि संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है. अगर संसद ने कहा कि वो इलाका (Pok) भी हमारा होना चाहिए और हमें आदेश दे तो हम उसके लिए सही कार्रवाई करेंगे.
The Army will take action if it receives orders to reclaim Pakistan-occupied Kashmir (PoK), Army chief Gen. Manoj Mukund Naravane said Saturday. Gen. Naravane pointed out that there's a parliamentary resolution that all of Jammu and Kashmir, including the region occupied by Pakistan, belongs to India. If Parliament wants it, then PoK should belong to India, he said.