चीन के सैनिकों से टक्कर लेते हुए घायल हुए सैनिक ठीक होकर फिर से गलवान घाटी की सुरक्षा में तैनात होना चाहते हैं. कल आर्मी चीफ से मुलाकात में घायल सैनिकों ने ये बात कही. जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे लद्दाख में हैं. उन्होंने घायल जवानों से अस्पताल में मुलाकात की और उनका हाल जाना. साथ ही उनकी बहादुरी की तारीफ की. आर्मी चीफ ने कहा कि ठीक होने के बाद इसी जोश और जुनून से ड्यूटी करें. आज भी उनका लद्दाख दौरा जारी रहेगा. वे LAC पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आर्मी चीफ पूर्वी लद्दाख में फॉरवर्ड लोकेशन में भी जाएंगे और जवानों से बातचीत करेंगे.
Army Chief Gen MM Naravane visited forward locations in eastern Ladakh area on the second day of his visit to the region where a border clash last week left 20 Indian soldiers dead triggering further escalation in tension with China. Gen Naravane visits Army hospital where 18 soldiers injured in the clash in Galwan Valley are undergoing treatment. The Chief of the Army Staff also complimented soldiers for their bravery.