बेंगलुरु में एक घायल हाथी की मदद के लिए सेना आगे आई है. ये जंगली हाथी पिछले तीन हफ्तों से जमीन पर पड़ा हुआ है. एक हादसे में घायल होने के बाद से वो न ही खड़ा हो पा रहा है और ठीक ढंग से कुछ खा पा रहा है.