भारत चीन सीमा पर लगातार तनाव का मौहाल है. जवानों की शहादत के बाद सेना सीमा पर मुसतैद है और चीन को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए डटी हुई है. ऐसे में आजतक की टीम ने ग्राउंड जीरो से लेह में हालात का जायजा लिया. इसमें 1999 की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले कैप्टन ने वहां का हाल और परेशानियां बताईं. देखें वीडियो.