scorecardresearch
 
Advertisement

Army Day पर भारतीय सेना ने दिखाया दम

Army Day पर भारतीय सेना ने दिखाया दम

सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना ने मंगलवार को अपना दमखम दिखाया. सेना ने इस दौरान तोप और हथियारों का प्रदर्शन किया. इसमें एनबीटी, बीएमपी जैसी तोपों का प्रदर्शन किया गया. मेक इन इंडिया के तहत दो नई तोप सेना के बेड़े में शामिल की गई हैं. इसके अलावा के9 बज्र को भी सेना ने प्रदर्शित किया. ऐसा पहली बार हो रहा है जब इस तोप को प्रदर्शित किया जा रहा है. देखें वीडियो.

On the occasion of Army Day, Indian Army showed its strength on Tuesday. In this occasion Indian Army displayed cannon and weapons. In it cannon like NBT, BMP were displayed. Under Make in India, two new cannon have been included in the fleet. This is happening for the first time when this cannon is being displayed. In fact that Army Day is celebrated on January 15 every year in India.

Advertisement
Advertisement