जब गीदड़ की मौत आती है, तो वो शहर की तरफ भागता है और जब आतंकियों की मौत आती है, तो वो कश्मीर में घुसपैठ करते हैं. अब भारतीय फौज सफाई अभियान चला रही है, उसका नतीजा ये है कि धरती के जन्नत से बारूदी जंगल साफ हो रहे हैं. घाटी में आतंक का चेहरा अबु दुजाना के खात्मे के बाद दहशतगर्दों में तिलमिलाहट है और सेना ने भी हथौड़ा तभी मारा है, जब लोहा तप रहा है. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए सेना ने दो-दो इलाकों में उनका घेराव किया. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर किया. मारा गया एक आतंकी-आकिब अहमद इटू एक मई के बैंक लूट में शामिल था, जिसमें 5 पुलिस और बैंक के 2 गार्ड जख्मी हो गए थे. दूसरा एनकाउंटर शोपियां में हुआ. देखिए पूरा वीडियो...