बारिश के बाद जब जम्मू की तवी नदी में पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि लोगों के पास भागने का भी वक्त नहीं था. गुरुवार सुबह पांच लोग नदी के बीच एक टापू जैसी जगह पर फंस गए. इनमें एक महिला और बच्चा भी था. सेना की मदद से महिला और बच्चे को निकालने की कार्रवाई हुई.