पुलिस ने सेना की खूफिया जानकारी एक पाकिस्तानी के साथ साझा करने के आरोप में भारतीय सेना के एक जवान को हरियाणा के नारनौल से गिरफ्तार किया है. जवान पर आरोप है कि उसने भारतीय सेना की यूनिट लोकेशन, गतिविधि और इस्टर्न सेक्टर को लेकर सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से एक पाकिस्तानी से साझा की थी. भारतीय सेना का जवान हनी ट्रैप में फंस गया था और इसी दौरान वह सेना की सूचना किसी पाकिस्तानी से साझा कर गया. गिरफ्तार जवान अरुणाचल प्रेदश में तैनात था.
An Army jawan was arrested on Saturday for allegedly leaking confidential information concerning national security to Pakistan. He was arrested from Narnaul in Haryana. According to police, the jawan identified as Ravinder was chatting with a girl on Facebook and shared the pictures of weapons used by the Indian Army. He was posted in Arunachal Pradesh. Watch this video for more details.