scorecardresearch
 
Advertisement

बुलंदशहर: हिरासत में फौजी, सामने आएगा सच

बुलंदशहर: हिरासत में फौजी, सामने आएगा सच

बुलंदशहर हिंसा में आरोपी नंबर 11 जितेंद्र मलिक यानी जीतू फौजी को सेना की टीम लेकर जम्मू-कश्मीर से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है. जीतू को यूपी लेकर आ रही टीम के साथ सेना का एक मेजर भी मौजूद है. इस बीच, सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा है कि यदि जितेंद्र मलिक के खिलाफ कोई सबूत पाया जाता है और पुलिस उसे संदिग्ध मानती है तो हम उसे पुलिस के समक्ष पेश करेंगे. हम इस मामले में पुलिस की पूरी मदद करेंगे.

The Army soldier who is suspected of killing a policeman during Bulandshahr violence in Uttar Pradesh has been detained by his unit in Jammu and Kashmir and will be handed over to Uttar Pradesh Police on Saturday.Jitendra Malik, alias Jeetu Fauji, was detained from 22 Rashtriya Rifles Army camp in Sopore. Inspector Subodh Kumar Singh and a 22-year-old undergraduate student Sumit Kumar were killed in the violence that broke out in Bulandshahr.

Advertisement
Advertisement